नारायणपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से नक्सली हमले की बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने गांव के पूर्व उप सरपंच को पुलिस की मुखबिरी के शक में घर से उठाकर जंगल ले जा कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद गाँव में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि जंगल में लाश के पास पर्चा भी फेका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।
मामला धनोरा थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि राजपुर ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच रामजी दोदी के घर देर रात नक्सली पहुंचे थे। पुलिस के मुखबिरी के शक में माओवादियों ने पूर्व उपसरपंच को घर से उठा लिया। और झारा के जंगल में ले गये। इसके बाद माओवादियों ने पूर्व उपसरपंच की नृशंस हत्या करने के बाद लाश को फेंककर उसके पास पर्चा फेका और वहां से भाग निकले।
पर्चा में नक्सलियों ने मृतक रामजी दोदी को पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया जिसकी वजह से उसे मौत के घाट उतारा गया है। साथ ही मृतक को पहले भी दो बार चेतावनी देने की बात लिखी है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। और मामले की जांच में जुट गए हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार, रात्रि लगभग 10 बजे 4 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली जिला नारायणपुर के थाना धनोरा अंतर्गत ग्राम झारा के निवासी रामजी दोदी के घर जाकर रामजी दोदी को पूछा तो घर वाले अपने रिश्तेदार के घर प्रार्थना करने जाना बताए। जिसके बाद नक्सली प्रार्थना स्थल की तरफ गए और रास्ते में ही रामजी दोदी को पकड़ लिए और रामजी दोदी के घर जाकर उसके भतीजे मयाराम दोदी तथा मैनू राम दोदी को भी घर से पकड़ कर तीनो को जंगल की तरफ ले गए जहां पहले से लगभग 20 की संख्या में नक्सली थे। पुलिस मुखबीरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने रामजी दोदी की डंडे से गला दबाकर हत्या कर दिए और मृतक का शव तथा नक्सल पर्चे मायाराम दोदी तथा मैनू राम दोदी को देकर जंगल की आड़ लेकर भाग गए।सूचना प्राप्त होने पर पुलिस पार्टी मौके पर पोहोंची।इलाके में सर्चिंग की जा रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें