तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल यानी की 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। 70 सीटों पर होने वाले मतदान से पहले कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पाली तानाखार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके की गाड़ी से पसान पुलिस ने चेकिंग के दौरान देर रात साढ़े 11 लाख रुपये कैश बरामद की है।
रामदयाल पर यह रकम लोगों को बांटने का आरोप लगा है। दरअसल, पसान पुलिस को सूचना मिली थी कि रामदयाल गांव में घूम-घूम कर नोट बांट रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि, रामदयाल खुद मौके पर मौजूद थे। उनके कार्यकर्ता और करीबियों के साथ उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया है।
गोंगपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था गाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके पसान क्षेत्र के ग्राम मुकुआ अमलडीहा में ग्रामीणों से वोट हासिल करने के लिए रात के वक्त पहुंचे थे. इस दौरान पसान पुलिस को सूचना मिली कि ग्रामीणों को नोट बांटे जा रहे हैं. रात 1 बजे रामदयाल अपनी गाड़ी से गांव पहुंचे हुए थे.
गोंगपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी को घेर लिया. उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रामदयाल उइके पालीतानाखार विधानसभा से ही तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा की टिकट पर चुनाव हार गए थे इस बार फिर से भाजपा ने उन्हें मैदान में उतारा है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें