स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। IND vs PAK : एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हो रहा है। टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 147 रन लगा दिए हैं। पहले दिन लगातार बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका .
कोलंबो से आज भी मौसम को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है। आज भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का रिज़र्व डे है। लेकिन सुबह से ही कोलंबो में जमकर बरसात हो रही है और काले बादल छाए हुए हैं। दोपहर 3 बजे मैच खेला जाना था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरे-धीरे मौसम में सुधार नजर आ रहा है। लगातार बारिश का फायदा पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को मिल सकता है। ऐसे में विराट और रोहित को सावधानी से खेलने की जरुरत है।
बारिश ने किया मैच रद्द
पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीत गेंदबाजी चुनी थी. टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. भारत ने 24.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे. लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर मैच खेलने लायक स्थिति नहीं बनी जिसके बाद अंपायरों ने मैच रिजर्व डे के दिन तक टाल दिया.
रोहित शर्मा ने पूरा किया अर्धशतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने मिडविकेट पर छक्का जमाकर फिफ्टी पूरी की। वे 49 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए।
बढ़ सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें
कोलंबो में आज भी बारिश के ही आसार हैं. ऐसे में इस तरह की उम्मीद कम ही है कि टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच हो पाएगा. यानी ये मैच भी धुलने के ही आसार हैं. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी. क्योंकि एशिया कप की सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया को अभी जीत नसीब नहीं हुई है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें