टमाटर चोर कपल: किसानों को पीटा फिर पिकअप में लदे 3 लाख के टमाटर की कर दी चोरी

नेशनल डेस्क: tomato thief couple steal tomatoes worth 3 lakhs: टमाटर की कीमतों को देखकर अब चोर महंगे सोने चांदी और हीरे की चोरी नहीं कर रहे. बल्कि अब उनकी नजर टमाटर के ट्रांसपोर्ट करने वाली गाड़ियों पर है. दरअसल कर्नाटक के बेंगलुरु में 2000 किलोग्राम से लदे टमाटर के वाहन की चोरी हो गई. यह चोरी एक कपल यानी कि प्रेमी जोड़ें ने की.

tomato thief couple steal tomatoes worth 3 lakhs: इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी, भास्कर और सिंधुजा को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है. अभी तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई को बेंगलुरु में रहने वाला एक किसान बोलेरो गाड़ी में तकरीबन 3 लाख रुपए के टमाटर ले जा रहा था. गाड़ी में लदे टमाटरों को देखकर तीन अजनबियों ने अपनी कार बोलेरो के पीछे लगा दी. कुछ दूरी तय करने के बाद बोलेरो को आरसीएम यार्ड स्टेशन के क्षेत्र में लाकर रोक दिया.

Read More: CG NEWS : आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

इसी स्थान पर पीछे लगी गाड़ियों से तीन अनजान लोगों ने उतर कर चालक से मारपीट की, और मौके से टमाटर से लदी गाड़ी लेकर फरार हो गए. इस पूरी घटना की शिकायत बाद में किसानों ने थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस फौरन एक्शन में नजर आई.

चेन्नई के बाजार में बेच दी टमाटर

टमाटर से भरी बोलेरो को चुरा कर आरोपी खादिम उसे अपने घर ले गया. जहां उसने बैठकर योजना बनाई और टमाटरों को चेन्नई के बाजार मे जाकर बेच दिए. जिसके बाद में खाली गाड़ी लेकर वापस आए और भाग गए. आरएमसी यार्ड पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. हालांकि, इस पूरी घटना में कई अन्य लोग भी शामिल थे जिनकी तलाश अभी भी पुलिस कर रही है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त