तोपचंद, रायपुर। विधानसभा में आज सरकार से कई सवाल पूछे जा रहे है। आज कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने सदन में किसानों के जमीन अधिग्रहण के बाद भी मुआवजा नहीं देने का मामला उठाया। इसके जवाब में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि विभाग से राशि मिलने पर वितरण की कार्यवाही की जाएगी।
सदन मंे इस मामले को उठाते हुए विधायक छन्नी साहू ने अपने लिखित सवाल में पूछा कि क्या खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा अंबागढ़ चौकी से पांगरी के बीच शिवनाथ नदी में उच्च स्तरीय पुल व दो किलोमीटर डामरीकृत सड़क निर्माण में किन-किन गांव के कितने कृषकों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में हिट एंड रन का मामलाः युवक को 500 मीटर तक घसीटा, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस…
मंत्री ने जवाब में क्या कहा?
मंत्री अग्रवाल ने अपने लिखित जवाब में बताया कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पीडबल्यूडी सेतु संभाग द्वारा अंबागढ़ चौकी से ग्राम पांगरी के मध्य शिवनाथ नदी में उच्च स्तरीय पुल व 2 किलोमीटर डामरीकृत सड़क निर्माण में ग्राम अंबागढ़ चौकी के 22 किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
छन्नी साहू ने पूछा कि क्या अधिग्रहित जमीन के लिए मुआवजा राशि प्रदान कर दी गई है। मंत्री ने बताया कि अभी मुआवजा नहीं दिया गया है। विधायक साहू ने पूछा कि कब तक किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा। इसपर मंत्री ने कहा कि विभाग से राशि प्राप्त होने पर राशि वितरण की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें