

@बिट्टू शर्मा
तोपचंद, जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले के जिला जेल खोखरा में बंद कैदीयों ने जेल के अंदर उस समय हंगाम कर दिया जब सुबह बैरक को खोला गया और तलाशी ली गई। इस तलाशी में बैरक के अंदर नशे का समान बरामद किया गया। इस दौरान जिला जेल में बंद 240 बंदियों ने एक साथ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया और खाने का बहिष्कार कर दिया।
बंदियों ने खाने की क्वालिटी के साथ स्वास्थ्य सुविधा पर्याप्त नहीं होने का आरोप लगाया है। वही तीन विचाराधीन बंदीयों ने खुद को चोट पहुंचाया है, तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 फाइनल से पहले चेन्नई के इस खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा, ट्वीट कर कहा- कोई यू-टर्न नहीं
मिली जानकारी के अनुसार, जिला जेल में बंद विचाराधीन बंदीयांे के सुबह बैरक की तलाशी ली जा रही थी तभी बैरक के अंदर से नशे के समान बरामद हुआ। जिसके बाद विचाराधिन बंदियों ने जेल कर्मचारियों पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाते हुए 240 बंदियों ने खाने का बहिष्कार कर दिया।
जेल अधीक्षक ने दी समझाइश
मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीएम नंदनी साहू, तहसीलदार पवन कोसमा और बिलासपुर केंद्रीय जेल अधीक्षक जिला जेल पहुंचे हुए थे। जहां अक्रोशित बंदियों को समझाइस देने की कोशिश की जा रही थी। जिला जेल में बंद कैदियों ने जेलर और कर्मचारियों की शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि खाने की क्वालिटी अच्छी नहीं रहती। स्वास्थ्य सुविधा पर्याप्त नहीं मिलता।
ये भी पढ़ें: संसद में स्थापित हुआ सेंगोलः CM भूपेश ने कसा तंज, कहा- क्या लोकतंत्र से तानाशाह का हस्तांतरण हो रहा है?
केंद्रीय जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकाला जाएगा। बंदियों की मांग पर बदसुलिकी करने वाले जेल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही बंदियों के खाने और नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉक्टर की व्यवस्था करने की बात कही जिसके बाद जेल अंदर आंदोलन कर रहे सभी बंदियों ने आंदोलन समाप्त किया। शाम करीब 5 बजे सभी बंदियों ने खाना खाया।
तीन कैदी हुए घायल
इस बीच 3 विचाराधीन कैदीयों ने अपने शरीर को किसी प्रकार के धारदार हथियार से चोट पहुंचाया है। जिन्हंे उपचार के लिए जिला अस्पताल जांजगीर भेजा गया है। कैदियों ने जेल कर्मचारियों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें