तोपचंद, रायपुर। रायपुर नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की है। पिछले दो साल में 278 अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की है। जांच के बाद इन मामलों में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस को सिफारिश भी की गई, लेकिन केवल 33 मामलों में ही एफआईआर हुई है। बाकी मामलों में अब तक संबंधित थानों में जांच जारी है। पुलिस का दावा है कि जांच के बाद तथ्य मिलने पर एफआईआर दर्ज होगी।
हालांकि अभी नगर निगम ने जिस तरह से अभियान छेड़ा, उससे 50 नए मामले सामने आने की उम्मीद है। अवैध प्लाटिंग कर लोगों को बिना सुविधा वाली जमीन बेचने वालों के खिलाफ पुलिस अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है। जांच में पता चला है कि अधिकांश भू माफिया अवैध प्लाटिंग में सीधे तौर पर सामने नहीं रहते। बी-1 में जमीन मूल किसानों के नाम पर ही होती है। मूल जमीन मालिक को पता ही नहीं होता कि उनकी जमीन को प्लाटिंग करके बेचा जा रहा है।
नगर निगम ने बोरियाखर्द, गोंदवारा, रायपुरा, निमोरा समेत कई जगहों पर दाऊ गुरु साहू, शैलेंद्र साहू, सोनू गुप्ता, घनश्याम सिन्हा, भरत साहू की अवैध प्लाटिंग के रोड-रास्ते काट दिए हैं। जोन-10 कमिश्नर रमेश जायसवाल ने कहा कि जिन पर कार्रवाई की जा रही है उनके मामले एफआईआर के लिए पुलिस को दिए जाएंगे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें