
तोपचंद, कवर्धा। जिले में नेशनल हाइवे 30 पर खड़ी ट्रक से एक-एक करके पुलिस की तीन गाड़ी टकरा गई। हादसे में बाइक सवार आरक्षक की मौत हो गई। वहीं डायल 112 के चालक सहित 4 पुलिसकर्मी घायल है। बाइक सवार चालक की खड़े ट्रक से टक्कर की सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग और डायल 112 की गाड़ी मदद के लिए निकली लेकिन उसी ट्रक से ये दोनों भी गाड़ी टकरा गई।

जानकारी के अनुसार घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आरक्षक नेतराम धुर्वे रात 12 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से कवर्धा जा रहे थे। इसी दौरान सिंघनपुरी गांव से 200 मीटर पहले कोल्ड स्टोरेज के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आरक्षक नेतराम ने मौके पर दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ASI कौशल साहू और विजय कश्यप पेट्रोलिंग गाड़ी से पहुंचे, लेकिन पेट्रोलिंग वाहन भी उसी ट्रक के पीछे जाकर घुस गई। इस दौरान डबल हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मदद के लिए मौके पर जैसे ही पहुंची, वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। इसमें पुलिस गाड़ी दूसरे ट्रक से भी टकरा गई।

पुलिस वैन पर सवार एक पुलिस आरक्षक और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृत जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है।
सीटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि एक पुलिसकर्मी की जान गई है, वहीं 4 लोग घायल हैं। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा ट्रक भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें