
तोपचंद, बिलासपुर। बिलासपुर जिले में पिछले दिनों हुई एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने शारीरिक संबंध बनाने मना करने पर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
हत्या के बाद बनाया प्लान
पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी को भोंदलापारा में रहने वाले 39 वर्षीय रूपचंद पटेल ने रात साढ़े ग्यारह बजे थाने में शिकायत दर्ज कराया कि, उसकी पत्नी 38 वर्षीया सावनी बाई कोला की तरफ गुढ़ाकू करने गई थी। काफी समय तक वह वापस नहीं आई। जब जाकर देखा तो पत्नी नीचे पड़ी थी। रूपचंद पटेल ने बताया कि उसकी पत्नी शुगर बीपी की मरीज है। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिकायत के बाद, पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जब शव का पोस्टमार्टम हुआ तो गला दबाकर हत्या की बात सामने आई। पुलिस ने महिला के पति रूपचंद से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी गुमराह करने की कोशिश करता रहा लेकिन अंत में हत्या की बात कबूल कर ली।

Read More: CGNews: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में नियुक्तियां, इनको मिली जिम्मेदारी
काफी दिनों से चल रहा था विवाद
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी दो बेटियां और दो बेटे है। बेटियों की शादी हो चुकी है और दोनों बेटे स्कूल में पढ़ते है। घर पर वह पत्नी और दोनों बच्चों के साथ रहता था। पत्नी सावनी से पिछले एक सप्ताह से घरेलू विवाद के चलते मनमुटाव चल रहा था। वह बात करने की कोशिश करता था तब भी पत्नी बात नहीं करती थी।
10 फरवरी की रात शराब के नशे में वह घर पहुंचा और पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। पत्नी के मना करने पर आरोपी ने गमछे से गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें