निषाद समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन: जीवन साथी चुनने हजारों की संख्या में शामिल हुए युवक- युकातियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ निषाद समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में युवक युवतीयो ने अपना जीवन साथी चुनने के लिए अपना परिचय दिया।

राजधनी रायपुर समेत समूचे प्रदेश के युवक युवती ने बेबाकी से अपना परिचय दिया। कुछ युवक युवती ने अपना जीवन साथी भी चुना । समाज के प्रदेश अध्यक्ष व विधयक कुंवर सिंह निषाद ने आत्मियत से सभी का आभार व्यक्त किया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोती लाल साहू ने समाज के हित और उज्जावज्ल भविष्य के लिए 15 लाख रुपए की देने की घोषणा की।

प्रदेश संगठन द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर विधायक मोतीलाल साहू ने ग्राम फुडहर में बनने वाले सामाजिक भवन के चारों ओर बाउंड्री वॉल एवं प्रवेश द्वार के लिए 15 लख रुपए की घोषणा की। साथ ही समाज की बहु प्रतीक्षित मांग अनुसूचित जनजाति का प्रस्ताव विधानसभा से पारित करवा कर केंद्र शासन को भेजना की बात कही। पूर्व सरकार द्वारा सामाजिक भवन निर्माण की राशि 99.99 लाख रुपए जो जिला कलेक्टर रायपुर के खाते में जमा है। वह राशि को शीघ्र कलेक्टर जिला को निर्देशित का टेंडर जारी करवाने की बात कही। कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा स्वजातीय बंधुओ तथा माता एवं बहनों ने अपनी उपस्थिति दी।

बता दें कि इस परिचय सम्मेलन में खास बात यह है कि समाज की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ निषाद समाज के डॉक्टरों द्वारा कई रोगों की निःशुक्ल जांच कर उपचार भी किया गया।

इस सम्मेलन में महासचिव मनोहर निषाद, अध्यक्ष रायपुर बाला राम निषाद, युवा अध्यक्ष शरद पारकर, ब्यापारी अध्यक्ष किशोर निषाद, अध्यक्ष रायपुर महानगर बसन्त निषाद ,नरेश निशाद, नारद निषाद , उमाशंकर विनायक नरेश निशाद , प्रकाश निषाद, मीना निषाद, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त