@बिट्टू शर्मा
तोपचंद, जांजगीर-चांपा। चुनाव करीब आते ही पुलिस-प्रशासन ने बदमाशों और चाकू-छुरी मंगाने वालों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार व बटन दार चाकू और एयर पिस्टल मंगाने के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने 50 नग चाकू छुरी और 2 एयर पिस्टल बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी चुनाव को देखते हुए अवैध रूप से धारदार हथियार बटन दार चाकू आदि रखने वालों पर नजर रख रही है। कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट से हथियार मंगाने वालों की साइबर सेल के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई।
इन्हें मंगाए जाने का कारण पूछा गया तो कुछ लोगों ने घरेलू कार्य और कुछ युवकों ने फैशन के कारण इस प्रकार के डिजाइनर चाकू मंगाने की बात कही। पुलिस ने फिलहाल सभी को बरामद कर लिया है और धारकों को समझाइश दी गई। जिन लोगों ने ऐसा ऑर्डर किया है उनका ऑर्डर कैंसिल कराया गया। ऐसे हथियार नहीं मंगवाने की समझाइश दी गई। इस कार्रवाई में साइबर सेल ने लगभग 50 चाकू एवं 2 एयर पिस्टल बरामद किया गया है।
Read More: CG News: मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी ठोकर, दो महिलाओं की मौत, कई लोग घायल
ज्यादातर 20 से 25 साल के युवाओं ने मंगाया ऐसा चाकू
मंगाया गया चाकू युवा वर्ग के लोग हैं जिसमें ज्यादातर 20 से 25 साल के युवाओं की संख्या अधिकतम पाई गई। पुलिस ने पालकों और अभिभावकों से अपील की है कि, अपने बच्चों को इस प्रकार के धारदार हथियार चाकू-छुरी ना रखने दें।
लोकल विक्रेताओं पर लगाई जाएगी पाबंदी
उपरोक्त बरामद किया गया चाकू एवं एयरपिस्टल फ्लिपकार्ट, स्नैपडील तथा अन्य शॉपिंग साइट से मंगाए गए थे। भविष्य में भी अन्य शॉपिंग साइटों से संपर्क कर जानकारी मंगाया जाएगा, साथ ही लोकल विक्रेताओं से भी इस प्रकार के धारदार हथियार फैंसी चाकू छुरी बेचने पर पाबंदी लगाई जावेगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें