![](https://topchand.com/wp-content/uploads/2023/09/image-192.png)
स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। Asia Cup 2023 india vs Pakistan : एशिया कप 2023 में अब सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें टॉप की 4 टीमों के बीच मुकाबला होगा। एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कौन खेलेगा ये सुपर-4 मुकाबले के बाद तय हो जाएगा। भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 2 सितम्बर को हुआ था। लेकिन बारिश के चलते अंजाम तक नहीं पहुंच पाया। अब एक बार फिर दोनों के बीच मुकाबला होगा।
वैसे बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरी भिड़ंत का वेन्यू पहले कोलंबो था. लेकिन, वहां हो रही लगातार बारिश के चलते इस मुकाबले के साथ-साथ बाकी सभी मैचों को भी हम्बनटोटा शिफ्ट कर दिया गया है. मतलब, कोलंबो में होने वाला भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच अब हम्बनटोटा में होगा।
देखें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल
बता दें कि एशिया कप 2023 में दूसरी बार भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप 2023 में सुपर-4 के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू हैं. पहला मुकाबला ग्रुप ए की टॉप टीम यानी पाकिस्तान और ग्रुब बी में दूसरे नंबर की टीम के बीच होगा.
9 सितंबर को ग्रुप बी की ही टॉप टू टीमों के बीच दूसरा सुपर-4 मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद 10 सितंबर को तीसरे सुपर-4 मैच में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.
12 सितंबर को फिर भारतीय टीम मैदान पर होगी. इस बार उसका सुपर-4 मैच ग्रुप बी की टॉप टीम से होगा. 14 सितंबर को पाकिस्तान सुपर-4 में ग्रुप बी की टॉप टीम से भिड़ेगी.
वहीं 15 सितंबर को भारत, ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से. इसके बाद 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए दो टीमों के नाम तय हो जाएंगे.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें