रायपुर की रहने वाली एयर होस्टेज की हत्याः मुंबई के फ्लैट में मिली लाश, गले में निशान, जांच में जुटी पुलिस

तोपचंद, रायपुर। Air hostess Rupal Ogre murdered: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाली ट्रेनी एयर होस्टेस की मुंबई में संदिग्ध हालत में लाश मिली है। युवती के गले में निशान है। पुलिस आशंका जता रही है कि चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। युवती फ्लैट में अपनी दीदी के साथ रहती थी। फिलहाल मुंबई पुलिस जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात मुंबई के पवई थाने पुलिस को सूचना मिली थी कि मरोल इलाके के एनजी हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट में 26 वर्षीया एक युवती की संदिग्ध हालत में लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

फ्लैट में युवती की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। गले में चोट के गहरे निशान थे। युवती की पहचान रायपुर के राजेंद्र नगर निवासी रूपल ओगरे के रूप में हुई। रूपल का कुछ दिनों पहले ही चयन हुआ था। रूपल एक ट्रेनी होस्टेस थी।

Read more: शादी का झांसा देकर 4 साल तक करता रहा दुष्कर्म, निकला शादीशुदा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीम बनाई गई

बताया जा रहा है कि रूपल अपनी बड़ी बहन और बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में रहती थी। दोनों पिछले एक सप्ताह से अपने गांव गए हुए थे। फिलहाल मुम्बई पुलिस ने घटना की जानकारी मृतिका के परिजनों को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीम का गठन किया गया है। साथ ही मृतिका के फोन और बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

CNG Car Under 8 lakh : दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश है सीएनजी कारें iPhone 15 की पहली सेल शुरु, यहां पाएं आधे से भी कम रेट में फ़ोन द लीला पैलेस में क्या है ख़ास ? परिणीति राघव यहां एक रात का दे रहे 10 लाख रुपये Gulshan Grover Birthday Special : बॉलीवुड के ‘बैड मैन’ के 9 फेमस डायलॉग्स… जल्द आ रही है साल की सबसे बड़ी सेल, TV और अप्लायंस पर 80% का मिलेगा डिस्काउंट, वहीं शूज़ कपड़े पर भी भारी ऑफर