Health Tips: 30 की उम्र में खाना शुरू कर दें ये चीजें, नहीं आएगी जल्दी बुढ़ापा

तोपचंद, हेल्थ डेस्क: हेल्दी रहने के साथ बीमारियों से बचने के लिए खानपान का ध्यान रखना जरूरी है. 30 की उम्र पार होते ही शरीर में कई सारी परेशानियां आने लगती हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स भी हमेशा यही सलाह देते हैं कि समय से पहले आने वाले बुढ़ापे को रोकने के लिए स्ट्रेस, डाइट, एक्सरसाइज और नींद का भरपूर ख्याल रखना चाहिए.

फाइबर वाले फूड्स

अपने खाने में फाइबर को शामिल करने से दिल की बीमारियां, टाइप 2 डायबिटीज और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि रोजाना शरीर को कम से कम 30 ग्राम फाइबर मिलना चाहिए. इसलिए अपनी डाइट में फल, सब्जियां और साबुत अनाज को जरूर शामिल करें.

ओमेगा-3 भी जरूरी

दिमाग को तंदरुस्त रखने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड बेहज जरूरी हैं. ये बेहतर मूड, सूजन कम करने, उम्र बढ़ाने के साथ-साथ कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा कम करने में सहायक है. अपनी डाइट में सैल्मन या सार्डिन फिश को शामिल करें. नट्स और चिया सीड्स भी खा सकते हैं.

Read More: राजीव भवन के बाहर मंत्री गुरु रूद्र कुमार का विरोधः इस बात से नाराज है कार्यकर्ता

कैल्शियम

शरीर में हड्डियों की देखभाल भी जरूरी है. 30 की उम्र के बाद हड्डियां थोड़ी कमजोर होनी शुरू हो जाती हैं. इस उम्र में हाई कैल्शियम फ़ूड जैसे दूध, दही, पनीर, ब्रोकोली, पालक, केल और बादाम को खाना चाहिए.

प्रोटीन का रखें ध्यान

मांसपेशियों की ग्रोथ के लिए प्रोटीन भी जरूरी है. हेल्थ एक्सरपर्ट्स कहते हैं कि 30 की उम्र के बाद शरीर को इसकी जरूरत होती है. बता दें कि पुरुषों को रोजाना कम से कम 55 ग्राम और महिला को 45 ग्राम प्रोटीन खाना चाहिए. अपनी डाइट में अंडे, दूध, दालें, फलियाें और सोयाबीन जैसी चीजों को शामिल करें.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त