टीचर्स डे आने से पहले हुआ समाज में विशेष योगदान देने वाले 51 गुरुओं का सम्मान

रायपुर: रायपुर में समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले गुरूओ के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रमुख समाज सेवी व भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी सीए अमित चिमनानी ने बताया कि वो शिक्षक (गुरु) ही होता है जो बच्चों के हुनर को पहचान के उन्हें निखारता है आज जितने भी बड़े बड़े विद्वान, साइंटिस्ट, उद्योगपति, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हैं.

उन्हें भी उनके शिक्षकों ने ही पढ़ाया है उनके हुनर को पहचान कर उस क्षेत्र में आगे बढ़ाया है। जिनका सम्मान हुआ उनमें से किसी शिक्षक ने बस्तियों में जाकर पढ़ाया, किसी ने दिव्यांगों का बीड़ा उठाया, किसी ने योग के क्षेत्र में कीर्तिमान रचे तो किसी ने वंचितों की शिक्षा की गारंटी ली, किसी ने सनातन संस्कारो को घर घर पहुंचाया। इन महान विभूतियां ने समाज को जो कुछ भी दिया इससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में सभी को समाज सेवा का पाठ पढ़ाने स्व:अनिल गुरुबक्ष।णी को नमन करते बढ़ते कदम टीम ,मेंटली चैंलेज बच्चो को पढ़ाने वाली गार्गी पांडे,दिव्यांग बच्चो की शिक्षित करने वाली सीमा छाबड़ा,सभी को राष्ट्रभक्ति को क्लासेज देने वाले ॐ मंडली के रोहित सिंह,स्वच्छता के लिए अभियान चलाने वाले रायपुर अवेंजर से समीर वेंश्यानी, अर्थशास्त्र के क्षेत्र में बड़ा योगदान देने डॉक्टर अजय चंद्राकर, बस्ती के बच्चो को शिक्षा देने शोभा सोनी,असहाय बच्चो को मदद करने मधु झाझंड,ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए काम करने वासुदेव कश्यप, भारतीय संस्कृति के लिए सभी को शिक्षित करने के सुषमा नयाल,सनातन संस्कारो हेतु अभियान चलाने,मीनल तीर्थानी, अमृत्ता माखीजा,प्रियंका पावनी सहित विभिन्न सेवा में सहने योगदान हेतू योगिता शर्मा ,दिलीप केसरवानी प्रफुल्ल शर्मा, कामिनी ताम्रकार, श्वेता द्वेदी, मुकेश सोनी, राजेश डागा अमरजीत सिंह ,राकेश ठाकुर, हर्षा साहू, तारकेश्वर देवांगन ,जयंती दुबे सहित 51 गुरुओं का सम्मान किया गया।

गुरुओ को सम्मान कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रमुख अमित चिमनानी के साथ युवा समाजसेवी निकेश बरडिया शिक्षाविद डॉक्टर जवाहर सूरशेट्टी, समाजसेवी भजन दास तलरेजा,संदीप गांधी,लायंस क्लब की अध्यक्ष सयुक्ता गांधी, कैट युवा विंग के अध्यक्ष अवनीत भाटिया ,इंद्र डोडवानी , अनिल जोतसिघानी झामनदास बजाज,योगेश सैनी,इनकम टैक्स बार के पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल सीए जयेश बोथरा, आकाश धामेचा,बंटी जुमनानी,अजय जयसिघानी,विजेंद्र साहू, विशाल चावला ,चयन जैन,जयराम दुबे ,दलविंदर बेदी सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व युवागण माजूद रहे.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

CNG Car Under 8 lakh : दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश है सीएनजी कारें iPhone 15 की पहली सेल शुरु, यहां पाएं आधे से भी कम रेट में फ़ोन द लीला पैलेस में क्या है ख़ास ? परिणीति राघव यहां एक रात का दे रहे 10 लाख रुपये Gulshan Grover Birthday Special : बॉलीवुड के ‘बैड मैन’ के 9 फेमस डायलॉग्स… जल्द आ रही है साल की सबसे बड़ी सेल, TV और अप्लायंस पर 80% का मिलेगा डिस्काउंट, वहीं शूज़ कपड़े पर भी भारी ऑफर