Asia Cup 2023: कल नेपाल से मुकाबला, इस दिन फिर होगी टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत

खेल डेस्क: एशिया कप टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला शनिवार को टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला गया. बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द हो गया. टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला कल यानी 4 अगस्त को नेपाल (Nepal) से होगा.

टीम इंडिया को अगर सुपर 4 में पहुंचना हैं तो उसे किसी भी हाल में नेपाल को हराना होगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

एशिया कप में बुधवार को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया, जिसमें बारिश ने खलल डालकर फैंस को निराश कर दिया. लेकिन फैंस को निराश होने की आवश्कयता नहीं हैं क्योंकि 10 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने आ सकती हैं.

Read more: Health Tips: 30 की उम्र में खाना शुरू कर दें ये चीजें, नहीं आएगी जल्दी बुढ़ापा

फिर होगी टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत

बता दें कि नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया भी सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में मौजूद हैं. क्वालिफाई करने के बाद दोनों टीमें क्रमश: ए-2 और ए-1 पर पहुंच जाएंगी. टीम इंडिया ग्रुप में टॉप-पर होने बाद भी ए-2 पर ही रहेगी.

सुपर-4 में 10 सितंबर को ए-1 (पाकिस्तान) और ए-2 (टीम इंडिया) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें पाकिस्तान एक टीम के रूप में पहुंच चुकी है. अब जैसे ही टीम इंडिया, नेपाल को हराएगी, वैसे ही 10 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बिच एक और हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त