सरोज पाण्डे में सीएम भूपेश को भेजी राखी, पत्र में लिखा …सिर्फ इतना सा ही सवाल .. आपकी छोटी बहन

रायपुर, तोपचंद : राखी का त्यौहार है और हर बहन अपने भाई को राखी ज़रूर भेजती है. ऐसे में राजनीति को दरकिनार कर के लोग विपक्षी पार्टियों के लोगों को भी राखी का तोहफा भेजते है. लेकिन इस बार राखी पर भी पॉलिटक्स का रंग चढ़ा है. दरअसल भूपेश बघेल के एक बयान के बाद अब सरोज पाण्डे ने उन्हें राखी तो भेजी लेकिन एक मार्मिक पत्र के साथ. मगर उससे पहले ये जान लीजिये की सीएम ने क्या कहा था की सरोज पाण्डे ने ऐसा पत्र लिखा

CG के युवाओं को मिली बेरोजगारी भत्ता की राशि: CM भूपेश ने खातों में डाले 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए

क्या कहा था सीएम भूपेश ने

मुख्यमंत्री सावन के आखिरी सोमवार को शिव को जल चढ़ाने और 7 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करने पाटन के कौव्ही गए हुए थे। मीडिया ने उनसे पूछा कि सरोज पांडेय ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को बच्चा कहा है। यह सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंसने लगे। उन्होंने सांसद के बयान का जवाब देते हुए कहा कि “दीपक बैज दो बार के विधायक हैं। लोकसभा जीते हैं। आप उनको बच्चा कह रही हैं। उनकी शादी हो गई है, बाल बच्चे भी हैं। सरोज पाण्डेय जी की तो शादी भी नहीं हुई है और क्या कहें।

राखी के साथ जो पत्र सरोज पाण्डे ने भेजा उसमे क्या लिखा

आदरणीय बड़े भैया श्री भूपेश जी को जय जोहारा

आज राखी के इस पवित्र त्यौहार पर आपकी छोटी बहन के नाते हमेशा की तरह आपको पवित्र रक्षा सूत्र भेज रहीं हूँ एवं माँ दंतेश्वरी से आपके स्वस्थ एवं कुशल जीवन की कामना करती हूँ।

भैया, जहाँ तक मैं आपको जानती हूँ आप मेरी राजनैतिक एवं सामाजिक सेवा में अभिलिप्त जीवनयात्रा से भलीभांति परिचित होंगे। आप जानते होंगे कि पिछले 36 वर्षों से आपकी यह छोटी बहन लगातार निष्कपट एवं बेदाग रहते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते हुए, छत्तीसगढ़िया भाईयों और बहनों के हितों की आवाज उठाती रही है, एवं उनकी बेहतरी के लिए बिना रुके, बिना थके कार्य करती रही है।

वैसे भी वैश्विक पुरुषप्रधान समाज में महिलाओं का काम करना मुश्किल होता है, और ऊपर से सक्रिय राजनीति के वातावरण में तो महिला होना और भी चुनौती भरा हो जाता है। मुझे नहीं लगता कि आप ये कभी भी समझ पायेंगे कि मुझ जैसी एक महिला के लिए राहे और कठिन हो जाती है, जब वो मेरी तरह अविवाहित रह कर अपना सारा जीवन समाज एवं राष्ट्र को समर्पित कर देती है।

भैया आप तो प्रदेश के मुखिया हो! जिस तरह से आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है, उस से मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है।

भैया, मैं आपसे ये जानना चाहती हूँ कि क्या कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बैनर्जी जी के लिए और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा जी के लिए भी आपके मन में यही उपहास का भाव हैं? क्योंकि वो दोनों भी अविवाहित है या केवल आपको इसी बहन का अपमान करने में ही आनंद मिलता है?

भैया, आप फिर से मीडिया बुला कर कह देंगे कि मैंने इस पत्र को राजनीति करने के लिए लिखा है, क्योंकि वर्ष 2020 में जब मैंने छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की मांग को राखी के साथ भेजे पत्र में पिरो कर आपको आप ही के द्वारा की गई शराब बंदी की घोषणा पूरी करने की याद दिलाई थी, तब भी आप बहुत आहत हो गये थे और मुझ पर राखी के पवित्र त्योहार पर राजनीति करने का लांछन लगा दिया था।

Berozgari Bhatta: CM BHUPESH कल बेरोजगारी भत्ते के तहत अंतरित करेंगे 34.55 करोड़ रुपए की राशि

अंत में पूछा ये सवाल

आज में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सोनिया गाँधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी जी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकाअर्जुन खड़गे जी से भी यह जानना चाहती हूँ की क्या वो आपके इस कृत्य से सहमत है? और जैसा की हमेशा आरोप लगता है, क्या कांग्रेस सही मायनों में महिलाओं के सम्मान के प्रति असंवेदनशील हैं? क्या ऐसा उपहास संपूर्ण नारी शक्ति का भारत की सभी अविवाहित बहनों का अपमान नहीं है? क्या मेरे बड़े भाई श्री भूपेश बघेल जी उनके इस बर्ताव पर मुझसे माफ़ी माँगेगेर

राखी के इस पवित्र दिन पर मेरा बस उनसे इतना ही सवाल है.

आपकी छोटी बहन,

सरोज पाण्डे

सीएम ने क्या कहा :

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त