Super Blue Moon 2023: क्यों कहते है इसे ब्लू मून? रंग से नाम का कोई लेना देना नहीं

Super Blue Moon 2023: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के अनुसार, Blue Moon की जो सबसे आम परिभाषा है, वो यह कि जब एक महीने में दो पूर्ण चांद यानी पूर्णिमा पड़ती हैं, तो दूसरी पूर्णिमा के चांद को Blue Moon कहा जाता है. ब्लू मून शब्द का चांद के कलर से कोई लेना देना नहीं है.एक महीने में दो फुल मून यानी पुर्णिया पड़ती है तो दूसरे फुल मून को ब्लू मून कहा जाता है. ऐसा वर्ष 1940 से चला आ रहा है. अगर इस दिन सुपरमून भी है तो चांद दिन में बड़ा और चमकदार दिखाई देगा लेकिन नीला नहीं दिखाई देता है.

क्या होता है सुपरमून

  • चांद पृथ्वी के चारों ओर एक अंडाकार कक्षा में चक्कर लगाता है.
  • इसलिए धरती और चांद की दूर हर दिन बदलती रहती है.
  • जब चांद धरती से सबसे ज्यादा दूर होता है तो उसे एपोजी कहा जाता है.
  • जब चांद पृथ्वी के करीब होता है तो उसे पेरिजी कहते हैं.
  • जब चांद धरती के काफी करीब हो यानी पेरिजी और पूर्णिमा पड़ जाए तो उसे सुपरमून कहा जाता है.

क्या है ब्लू मून


चांद की एक साइकिल 29.5 दिन होती है. जब किसी महीने में दो बार पूर्णिमा पड़ जाए तो उसे ब्लू मून कहा जाता है.

भारत में कब दिखेगा ब्लू मून ?

भारत में सुपर ब्लू मून सूर्यास्त के ठीक बाद 6.35 मिनट से दिखने लगेगा. शाम 8.37 से 9.35 मिनट तक यह ज्यादा चमकदार दिखाई देगा. गुरुवार तड़के सुबह सूर्योदय से पहले 4.42 मिनट पर यह अस्त हो जाएगा. ब्लू मून की घटना एक दुर्लभ घटना है, जो लगभग 2 से 3 वर्षों के अंतराल पर घटित होती है.

इस तरह की घटना की सबसे हालिया घटना 22 अगस्त, 2021 को हुई थी. एक ही महीने के भीतर दो बार पूर्ण सुपरमून का आखिरी बार 2018 में देखा गया था. आज के बाद वर्ष 2037 में फिर से दिखाई देगा.

सुपर ब्लू मून लगने पर चांद आज सामान्य दिनों की अपेक्षा 40 फीसद बड़ा और 30 फीसद चमकदार दिखाई देगा. आज यानी 30 अगस्त को चंद्रमा और पृथ्वी की दूरी 357,244 किमी दूर होगी. जोकि सबसे कम दूरी होगी.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

CNG Car Under 8 lakh : दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश है सीएनजी कारें iPhone 15 की पहली सेल शुरु, यहां पाएं आधे से भी कम रेट में फ़ोन द लीला पैलेस में क्या है ख़ास ? परिणीति राघव यहां एक रात का दे रहे 10 लाख रुपये Gulshan Grover Birthday Special : बॉलीवुड के ‘बैड मैन’ के 9 फेमस डायलॉग्स… जल्द आ रही है साल की सबसे बड़ी सेल, TV और अप्लायंस पर 80% का मिलेगा डिस्काउंट, वहीं शूज़ कपड़े पर भी भारी ऑफर