

तोपचंद, रायपुर। AP Tripathi sent to jail on judicial remand for 7 days: छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आबकारी विभाग के विशेष सचिव को कोर्ट ने 7 दिनों के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है। अब एपी त्रिपाठी 2 जून तक ज्यूडिशियल रिमांड पर रहेंगे।
दरअसल, ईडी रिमांड खत्म होने के बाद आज एपी त्रिपाठी को ईडी अफसरों ने फिर से कोर्ट मंे पेश किया जहां कोर्ट ने एपी त्रिपाठी को यह सजा सुनाई। बता दें कि, इससे पहले गुरुवार को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कारोबारी पप्पू ढिल्लन को कोर्ट में पेश किया गया था। ढिल्लन को भी जेल भेज दिया गया है। वहीं कारोबारी अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित पहले से ही जेल में है। इस मामले में ईडी ने अबतक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: ED रिमांड के बाद पप्पू ढिल्लन को भेजा गया जेल, कारोबारी अनवर और नितेश पुरोहित पहले से बंद
अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच
बता दें कि, दो हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में ईडी ने आईएएस अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी व कारोबारी अनवर ढेबर सहित अन्य की 121.87 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। वहीं इस मामले में ईडी ने अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है।