
तोपचंद, रायपुर। Video of assault on CG passengers in Odisha: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, बस में सवार यात्रियों को कुछ लोग डंडे लेकर उतार रहे है और उन्हें पीट रहे है. ये बदमाश पुरुषों के साथ महिलाओं और बच्चों को भी पिटते नजर आ रहे है, वहीँ पीड़ित लोग मदद के लिए गुहार लगाते है लेकिन कोई पास नहीं आता.
Video of assault on CG passengers in Odisha: यह वीडियो ओडिशा का बताया जा रहा है और जिन यात्रियों को पीटा जा रहा है वे सभी छत्तीसगढ़ के बताये जा रहे है. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से ये यात्री रामेश्वरम तीर्थ गए थे. पूर्व विधायक और भाजपा नेता देवजी भाई पटेल ने वीडियो शेयर करते हुए घटना कि निंदा कि है.
ये भी पढ़ें: क्या है सेंगोल? जो नए संसद भवन में होगा स्थापित, जानिए भारत के ‘राजदंड’ से जुड़ी अहम बातें
बताया जा रहा है कि, नया जिला सक्ती के मल्दा गांव से महिला-पुरुष, बच्चों सहित कई ग्रामीण तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम में स्थित रामेश्वरम तीर्थ गए हुए थे। दर्शन करने के बाद ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ सक्ती अपने गृहग्राम लौट रहे थे। इसी दौरान ओडिशा के कटक जिला के मंगोली नाका के पास उनकी बस को रुकवाया गया और कुछ लोग अवैध वसूली करने लगे।

जब पैसे देने से इंकार किया तो बदमाशों ने बस में बैठे यात्रियों को घसीटते हुए बाहर निकाला और लाठी डंडे से हमला कर दिया। घटना में कई यात्रियों को चोट भी आई है।
ये भी पढ़ें: शिव मंदिरों में नहीं चढ़ेगा भांग और गांजा: कांवड़ यात्रा से पहले राज्य सरकार ने लगाया प्रतिबंध
देवजी भाई पटेल ने वीडियो किया शेयर
पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने अपने ट्वीटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, हमारे छत्तीसगढ़ (जिला- सक्ति, ग्राम – मल्दा) के तीर्थ यात्रियों के साथ ओडिशा (कटक जिला) मंगोली में हुई इस मारपीट और दुर्दांत हिंसा में बच्चों को भी गंभीर चोट आई है। @odisha_police सपोर्ट नहीं कर रही, पूरी रात दहशत में बीती है यात्रियों की अब भी थाने के बाहर बैठे हुए हैं यात्री।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें