शिव मंदिरों में नहीं चढ़ेगा भांग और गांजा: कांवड़ यात्रा से पहले राज्य सरकार ने लगाया प्रतिबंध

नेशनल डेस्क, तोपचंद: Bhang and Ganja ban in Shiva Mandir: कांवड़ यात्रा यानी कि सावन के महीने में से पहले, ओडिशा सरकार ने मंगलवार को राज्य भर के सभी भगवान शिव मंदिरों में गांजे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया (Shiv mandiro me ganja bhang ban) है। ओडिया भाषा साहित्य एवं संस्कृति विभाग के निदेशक दिलीप राउत्रे ने सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को लिखे पत्र में अधिकारियों से भगवान शिव के मंदिर में गांजे के इस्तेमाल को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा है।

ये भी पढ़ें: UPSC क्रैक करने वाले सूरज की कहानी: ट्रेन एक्सीडेंट में गवां दिया दोनों पैर और एक हाथ, 3 उंगलियों से पास की UPSC परीक्षा

रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य सरकार का यह निर्देश सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री बाबा बलिया द्वारा भगवान शिव के मंदिरों में गांजे पर प्रतिबंध लगाने की अपील के बाद आया है।

पत्र लिखकर कि थी अपील

बाबा बलिया ने कहा, “मैंने सरकार को पत्र लिखकर शिव मंदिरों में गांजे पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था। गांजे को मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ाया जा सकता है लेकिन इसे भक्तों के बीच पीने के लिए वितरित नहीं किया जाना चाहिए। प्रतिबंध से युवाओं में स्वास्थ्य संबंधी खतरों पर अंकुश लगेगा।” माना जाता है कि भांग और गांजा भगवान शिव का प्रिय पदार्थ है।

ये भी पढ़ें: UPSC Success Story : कॉन्‍स्‍टेबल से UPSC तक एक सफर, अटूट समर्पण की नम कर देगी आपकी आंखें

यह शिवरात्रि और श्रावण पूर्णिमा में धार्मिक उत्सवों का एक अभिन्न अंग रहा है। भांग एक प्रकार का पौधा है जिसकी पत्तियों को पीस कर भांग तैयार की जाती है। वहीं गांजा एक मादक पदार्थ है जो गांजे के पौधे से भिन्न-भिन्न विधियों से बनाया जाता है। इन उत्सवों के दौरान भक्त गांजा और भांग पीते हैं। Bhang and Ganja ban in Shiva Mandir.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

World Cup 2023 क्रिकेट में ये 10 कप्तान संभालेंगे टीम की कमान, देखें कौन किसपर भारी TMKOC के जेठालाल की शो से छुट्टी ? ये वजह आई सामने Vivo Y200 Will Launch Soon : जबरदस्त रैम के साथ 64 MP का मिलेगा कैमरा, जल्द हो सकता है लांच Shehnaaz Gill ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान, फैंस हुए कायल Heart disease