
Amritpal Singh Detained : खालिस्तान समर्थक, वारिस पंजाब दे के प्रमुख भगोड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने ने रोड़ेवाल गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. वह कई दिनों से फरार चल रहा था. करीब 36 दिन बाद मोगा पुलिस ने पकड़ लिया.

पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh) को असम के डिब्रूगढ़ जेल में ले जाया जा सकता है. अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पंजाब पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, अमृतपाल सिंह मोगा में गिरफ्तार किया गया है. लोग शांति और सद्भाव बनाए रखें और कोई भी फेक न्यूज शेयर न करें।

इस ऑपरेशन के दौरान अमृतपाल सिंह के कई बड़े सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अमृतपाल सिंह के राइट हैंड पप्पलप्रीत से लेकर मुख्य सहयोगी जोगा सिंह तक अमृतपाल सिंह के सभी साथियों को गिरफ्तार किया गया है. 20 मार्च को उसके चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया था. इसी दिन इसके दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे.
Amritpal Singh Video: ‘कोई मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकता’, भगोड़े अमृतपाल का वीडियो आय सामने
असम की डिब्रूगढ़ जेल लेकर जायेंगे
गौरतलब है कि ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल पुलिस के शिकंजे में 36 दिन बाद आया है। अमृतपाल 18 मार्च से ही अजनाला से फरार चल रहा था जो आज जाकर मोगा में मिला है। सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद अब अमृतपाल को सड़क मार्ग से अमृतसर लेकर जा रहे हैं और फिर वहां से सीधा फ्लाइट से असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाएंगे।
कौन है अमृतपाल
अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे का प्रमुख है. इस संस्था को एक्टर दीप सिंधु ने शुरू किया था, जिनका पिछले साल सड़क हादसे में निधन हो गया था. सिंधु की मौत के बाद अमृतपाल सिंह इस संस्था का नेता बन गया. दीप सिंधु का नाम सुर्खियों में उस वक्त आया था, जब उसे किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस पर हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
CG Weather Alert: तेज हवाओं के साथ गिरेंगे ओले, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
अमृतपाल सिंह का जन्म पंजाब के जल्लूपुर खेरा में हुआ था. अमृतपाल सिंह स्वयंभू उपदेशक है, जो खुद को सिख समुदाय का प्रतिनिधि बताता है. उसने कुछ ही वक्त पहले ब्रिटेन में रहने वाली एनआरआई किरनदीप कौर से शादी की है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें