पकड़े गए ये 5 आरोपी जिन्होंने बिरनपुर कांड के वक़्त लगाई थी घर में आग? हादसे में बाल-बाल बचे थे IG आनंद छाबड़ा

बेमेतरा, तोपचंद : Bemetara Violence: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हुए कांड के बाद अब परत दर परत एक एक कर सभी राज से पर्दा उठता जा रहा है. पुलिस लगातार दिन और रात मेहनत करके आरोपियों को पकड़ने में जुटी हैं. आरोपी का पता बताने वाले को कभी 10000 का इनाम देने की बात कही जा रही है तो कभी 40000 सुराग देने वाले को.

Bemetara Violence: अब इन सब के बीच एक खबर जिले से निकलकर सामने आई है. बता दें कि 10 अप्रैल को दोपहर के दौरान बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव के एक मकान में आग लगा दी गई थी. जहां ब्लास्ट भी हुआ था इस हादसे में आइजीआरएम छाबड़ा बाल-बाल बचे थे. इस घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने धार दबोचा है.पुलिस के अनुसार 10 अप्रैल को बीरनपुर गांव के एक मकान में दोपहर करीबन 2:00 बजे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी. इस घटना पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 90/ 23 धारा 436,34 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

कौन है वो 5 आरोपी जिन्होंने लगाई थी आग

-अजय रजक पिता कृष्ण रजक उम्र 23 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़
-प्रवीण कुमार साहू पिता काशीराम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़
-संदीप साहू पिता परसराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी रामहेपुर थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम
-प्रदीप रजक पिता अनुज रजक उम्र 21 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़
-दिनेश रजक पिता जनक रजक उम्र 23 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़

क्या हुआ था उस दिन दोपहर 2 बजे ?

Bemetara, House set on fir

Bemetara, House set on fire: बेमेतरा के बिरनपुर गांव हुए सांप्रदायिक विवाद में युवक की मौत के बाद वहां तनाव की स्थिति है. विहिप द्वारा छत्तीसगढ़ बंद के ऐलान के दौरान बिरनपुर में उपद्रवियों ने एक घर में आग लगा दी थी. साथ ही जोरदार ब्लास्ट भी हुआ है जिससे इलाका दहल उठा था.

Bemetara Violence: आईजी आनंद छाबड़ा(IG Anand Chhabra) मौके पर मौजूद थे. इस हादसे में वहां घर में रखा गैस सिलेंडर भी फ़ट गए. वहीं पुलिस की मौजूदगी में फ़ायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाने में सफलता मिली थी.

Bemetara Violence: बिरनपुर में लौट रहा अमन-चैन, प्रशासन अलर्ट मोड पर, ग्रामीणों को दी जा रही राशन-पानी और स्वास्थ्य की सुविधा

क्या हुआ था बेमेतरा में ?

Bemetara Violence: मामला बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र का है. बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच विवाद हुआ था. एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी. जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। परिजनों को जानकारी मिली तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी.

इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी. कई लोग घायल हो गए थे. जानकारी के बाद, दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबडा, बेमेतरा के एसपी, कलेक्टर के साथ ही कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग के पुलिस अधीक्षक भी यहां पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस गांव में नजर बनाए हुई है.

Proudly powered by WordPress

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त