रायपुर, तोपचंद। राजधानी रायपुर में कल किराए के मकान में युवती का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद मामले में जुटी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया। जिसे सुनने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल ये हत्या नहीं बल्कि एक आत्महत्या का मामला था। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। आइए जानते हैं क्या थी आत्महत्या की वजह
बॉयफ्रेंड से परेशान होकर की ख़ुदकुशी
राजधानी रायपुर के लालपुर इलाके में किराए के मकान में रह रही युवती 7 महीने से अपने पार्टनर के साथ लिव-इन रिलेशन में रहती थी। जिसका शव कल कमरे से बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मौके से उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। और खुलासे में पता चला कि ये हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला था। पुलिस के अनुसार, युवती ने अपने प्रेमी से परेशान होकर ये कदम उठाया। मृतिका महासमुंद की रहने वाली थी।
आत्महत्या के बाद दो दिन तक लाश के साथ था प्रेमी
युवती के आत्महत्या का खुलासा पुलिस को कमरे से मिली डायरी से हुआ। डायरी साल 2020 की बताई जा रही है। इसमें युवती और युवक प्रेम के रिश्ते में कैसे बंधे थे इसका जिक्र हुआ है। युवती ने दो दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी। उसके आत्महत्या के बाद भी युवक 2 दिनों तक उसकी लाश के साथ घर में रह रहा था। पुलिस मौके पर पहुंच प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई थी।
ये है पूरा मामला
महासमुंद निवासी मृतिका बसंती यादव की कल रायपुर के लालपुर इलाके के किराए के मकान में शव बरामद हुआ था। जो कि दो दिन पुराना था। वहीं युवती के शव के पास से पुलिस ने गोपी निषाद नाम के युवक को हिरासत में लिया था. जो दो दिन तक अपनी प्रेमिका की लाश के साथ ही रह रहा था। मामले में पुलिस युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा कर जांच में जुटी हुई थी. जिसमे कमरे में एक डायरी भी बरामद हुई। जिसके बाद 48 घंटे में ही मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें