
Gold Rate Today : शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका आ गया है. कई सप्ताह से लगातार ऊंचाई पर चढ़ने के बाद अब सोने-चांदी की कीमतें कुछ कमजोर हुई हैं. सोने की बात करें तो वह एक ही दिन में 355 रुपये तक टूट गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम घटने की वजह से भारत में भी इसकी कीमतों पर असर पड़ा है. इसके चलते अब एक तोला यानी 10 ग्राम सोने का दाम घटकर 60 हजार 95 रुपये पर पहुंच गया है.
सोने के भाव टूटे
सोने के दाम पिछले कुछ हफ्तों में 65 हजार रुपये तोले तक पहुंच गए थे. हालांकि अब सोने के भाव में कमी देखी जा रही है. रविवार को सोने का दाम 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था. जबकि सोमवार को सोने के दाम में 355 रुपये की ओर गिरावट आ गई और वह 60,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. विदेशों में भी सोने के दाम 1997 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.
चांदी में भी आई गिरावट
चांदी की बात करें तो उसके दाम में भी गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत में 420 रुपये प्रति किलो की गिरावट आ गई. इसके साथ ही चांदी के दाम घटकर 73680 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी की कीमत 24.85 डॉलर प्रति औंस पर बिकवाली कर रही थी.