तोपचंद, रायपुर। बेमेतरा जिले के बीरनपुर में दो समुदाय के बीच हुए लड़ाई के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है। इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। भाजपा ने बंद का समर्थन करते हुए राजधानी रायपुर में कई जगह चक्काजाम कर दिया।
जांजगीर-चांपा में भी थमे पहिए
जांजगीर-चांपा जिले में भी बंद का असर देखने को मिला। यहां विहिप, बजरंग दल, युवा मोर्चा और भाजपा के कार्यकर्ता दुकानों को बंद कराने सड़कों पर उतरे। बंद के कारण सड़क पर वाहनों के पहिए थम गए।
बेमेतरा के, साजा मुख्यालय में एसपी, आईजी समेत बड़े अफसरों ने मोर्चा संभाला है। वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए साजा मुख्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दुर्ग आईजी आनंद छाबड़ा भी मौके पर पहुंच कर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा ले रहे है। सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पर बेरिकेड्स लगाए गए है।
ये भी पढ़ें: Salman Khan स्टारर Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का ट्रेलर आज शाम होगा रिलीज
दुकानें बंद
बेमेतरा में दो समुदायों के बीच हुई झड़प को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व अन्य संगठनों ने आज राज्य में ‘बंद’ का आह्वान किया है। इस दौरान रायपुर में दुकानें बंद देखी गई। सड़कों पर पुलिस की तैनाती भी की गई है।
ASP रायपुर अभिषेक महेश्वरी ने कहा कि, VHP के द्वारा आज बंद का आह्वान किया गया है, पुलिस बल हर क्षेत्र में तैनात है। अभी तक किसी तरह की घटना की खबर नहीं है। चक्का जाम होने की ख़बर है जिसके लिए हमने रूट डायवर्जन और उसे नियंत्रित करने की व्यवस्था की है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें