
@बिट्टू शर्मा
तोपचंद, रायपुर। जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या मामले को लेकर भाजपा विधायक व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। इसके माध्यम से उन्होंने उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि, जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सामरबार के आश्रित ग्राम झुमरीडुमर में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में जाने जाते पहाड़ी कोरवा जनजाति परिवार द्वारा दिनांक 2 अप्रैल 2023 को सामूहिक आत्महत्या की गई थी। इस घटना पर प्रदेश भाजपा द्वारा 06 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था।
जांच समिति के सदस्यों ने 7 अप्रैल को गांव झुमरीडुमर में पहुंच कर जांच किया जिसमें कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये हैं। शासन प्रशासन द्वारा सामुहिक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच/कार्यवाही करने के संबंधितों को आदेशित करने का अनुरोध है।

राज्यपाल से मिलने पहुंचे नेता
भाजपा ने आज इस मामले में राज्यपाल से मुलाकात की है। इस दौरान भाजपा की तरफ से आत्महत्या मामले में कराई गई जांच की तथ्यात्मक जानकारी उन्हें दी गई. प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, पुन्नूलाल मोहले और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक राज्यपाल से मिलने पहुंचे।