
तोपचंद, सक्ति/जशपुर। छत्तीसगढ़ में आज दो बड़ा हादसा हुआ है। दोनों ही हादसे में सड़क खून से लाल हो गया और एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई।
पहला हादसा सक्ति जिले का है। मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ोरा में लापरवाही के चलते मासूम की जान चली गई। रेत से भरे ट्रैक्टर ने मासूम को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर चलाने वाला भी नाबालिग था। ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: CG News: महिला समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, दोनों पर थे 8-8 लाख का इनाम…
दो बाइक में जबरदस्त भिडंत
दूसरा हादसा जशपुर जिले में हुआ है। यहां सन्ना थाना क्षेत्र में दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सन्ना अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।