
तोपचंद, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेन आज दुर्ग-भिलाई दौरे के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने मीडिया से कई विषयों पर बात की साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजना के तहत हुए कामों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जारी विज्ञापन पर भी मुख्यमंत्री ने बयान दिया है और कटाक्ष किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज फिर केंद्र का विज्ञापन आया है। लिखे हैं कि जगदलपुर एयरपोर्ट शुरू किए हैं, जबकि राज्य सरकार ने इसे शुरू करवाया है। बिलासपुर भी बंद हो गया, उसे फिर से शुरू होना चाहिए।
Read More: दुर्ग में भी मिलेट्स कैफेः गुरुनानक जी सरोवर के पास मुख्यमंत्री भूपेश ने किया लोकार्पण…
दूसरी बात सौभाग्य योजना का काम हमारे कार्यकाल में अधिक हुआ। सड़कों को देखें, तो हमारे कार्यकाल में ज्यादा अच्छा काम हुआ। इन सबका श्रेय भारत सरकार लेना चाहती है। जबकि बीजेपी कहती है, यहां कोई काम नहीं हुआ है।
समाज को शराबबंदी के लिए जागरूक होना जरूरी
शराबबंदी पर पर उन्होंने कहा कि, शराबबंदी सिर्फ दुकान बंद कर देने से नहीं होगा, समाज के लोगों को जब तक शराबबंदी के प्रति जागरूक नहीं किया जायेगा, तब तक शराबबंदी संभव नहीं है। डॉ. रमन सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने शराबबंदी की बात की थी। आखिर रमन अपने कार्यकाल में शराबबंदी क्यों नहीं की? 15 सालों में क्या-क्या बयान दिया? पूरा किया क्या?