Video: विधायक बृहस्पत का फिर विडियो वायरल, मंच से रामविचार नेताम को दी गाली, बैंककर्मियों को बताया चोर..देखिए क्या कहा

तोपचंद, बलरामपुर। Video of MLA Brihaspat viral: बैंककर्मियों को थप्पड़ मारने के बाद कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे भाजपा नेता रामविचार नेताम के लिए अपशब्द कहते नजर आ रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद रामविचार नेताम ने भी पलटवार किया है और कहा है कि, कांग्रेस सरकार ने बृहस्पत सिंह को मानव बम बना दिया है।

आपको बता दें कि, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में कांग्रेस विधायक ने बैंककर्मियों को थप्पड़ मारा था। इसके बाद सहकारी बैंक कर्मी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वहीं विधायक के समर्थन में किसानों ने बैंककर्मियों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है।

देखें विडियो…

ये भी पढ़ें: दुर्ग में भी मिलेट्स कैफेः गुरुनानक जी सरोवर के पास मुख्यमंत्री भूपेश ने किया लोकार्पण…

विधायक रामविचार नेताम

विधायक बोले- चोरी का पैसा लेता है रामविचार नेताम

गुरूवार को किसानों के आंदोलन में पहुंचे विधायक बृहस्पत सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए बैंककर्मियों को चोर बताया है। वहीं भाजपा नेता रामविचार नेताम के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है और कहा कि, रामविचार नेताम चोरी का पैसा खाते है। बैंकवालों से मिलकर रामविचार नेताम 15 साल से चोरी का पैसा लेता है।

रामविचार नेताम ने बताया मानव बम

पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने बृहस्पत सिंह के इस बयान पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने बृहस्पत सिंह को मानव बम बनाकर रखे हैं. किसी को गाली देना है तो इस मानव बम का उपयोग करते हैं. कांग्रेस की रीति, नीति और सिद्धान्त ऐसे ही लोगो से उपजी है. मुख्यमंत्री ने बृहस्पत सिंह को बहुत बढ़ा दिया है. बृहस्पत सिंह घोटाले का पैसा बोल रहा है. अमर्यादित और अश्लील भाषा का प्रयोग हो रहा है. सभ्य समाज इस तरह की भाषा नहीं सुन सकता. इन लोगो से ऐसे ही उम्मीद किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Big Accident : ट्रक से जा टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

किसानों के लिए लड़ता रहूंगाः बृहस्पत

विधायक बृहस्पत सिंह ने थप्पड़ कांड पर कहा कि, यह सच है कि मैंने कर्मी को दो-तीन थप्पड़ मारा है। लेकिन किसानों के साथ गलत कृत्य होता रहेगा, तो मैं लड़ाई लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा, आज हमारे किसान त्रस्त हैं। किसानों का धान, सरकार का पैसा और बीच में बैठे दलाल के माध्यम से कर्मचारी लूटने का कार्य कर रहे हैं। मैं भी किसान हूं, किसान का बेटा हूं। किसानों के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

लड़ाकू विमान तेजस में पीएम मोदी ने भरी उड़ान, बोले- विश्व में हम किसी से कम नहीं … CUTE OWL PHOTOSHOOT : बेबी उल्लू की क्यूट अटखेलियां जीत लेंगी आपका दिल रणबीर कपूर और बॉबी देओल की दमदार एक्शन फिल्म ANIMAL का ट्रेलर रिलीज़ Mahindra Thar या Maruti Jimny कौन है दमदार Rashmika Mandanna की बोल्डनेस देख आपके भी निकल जाएंगे पसीने