@सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले के मरवाही तहसील कार्यालय के सामने एक ही परिवार के सभी सदस्य आमरण अनशन पर बैठ गए है। वही सदस्यों ने समस्या का निराकरण न होने पर आत्मदाह तक की चेतावनी दी है।
क्या है मामला ?
दरअसल पूरा मामला मरवाही तहसील के परासी गांव का है, जहां के रहने वाले अनिल कुमार और उसके परिवार के सदस्यों की पैतृक भूमि है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उसके पिता के तीन भाइयों के परिवार में पैतृक भूमि का तीन हिस्सा होना था, जिसके लिए 30 साल पहले न्यायालय ने आदेश भी किया था।
जमीन के तीन हिस्से में से एक हिस्सा उनको मिलना था, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण नहीं मिला। पिछले 30 सालो से उनके और उनके परिवार के सदस्यो के द्वारा तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी उनको उनकी जमीन नहीं मिली, जिससे त्रस्त होकर आज अनिल कुमार अपने परिवार सहित मरवाही तहसील कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
अब तक कोई सुनवाई नहीं!
बता दें कि पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पूरे मामले की शिकायत जिले की कलेक्टर से भी की है, इसके अलावा पीड़ित परिवार के सदस्यों ने समस्या का निराकरण न होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है। अब देखने वाली बात होगी कि कब तक प्रशासन इस पीड़ित परिवार को उनके हक की जमीन दिला पाता है
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें