

बिट्टू शर्मा
तोपचंद, जांजगीर चाम्पा। जिला मुख्यालय के हसदेव नहर के नहरिया बाबा मार्ग में वॉर्ड क्रमांक 8 शिव मंदिर के पास आज सोमवार को दोपहर में एक आई20 कार अनियंत्रित होकर गिर गई। कार में सवार पूर्व सैनिक श्यामलाल राठौर घर से कोरबा जाने के लिए निकला था। तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी।
युवक ने ऐसे बचाई जान
इस दौरान रोड से गुजर रहा युवक अनिश शर्मा ने नहर में कूदकर पूर्व सैनिक श्याम राठौर की जान बचाई। बाद में देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई। किसी तरह युवक अनिश ने अपनी जान में खेल कर कार का दरवाजा तोड़ा और कार चालक श्यामलाल को बाहर निकाला। घटना सोमवार दोपहर की है.
यह दूसरी घटना
आपको बता दें कि हसदेव नहर में 8 से 10 फीट पानी बह रहा है। इस तरह बड़ी अनहोनी घटना घटने से बच गई। नहर में कार गिरने की यह दूसरी घटना है। इसके पहले भी राधा कृष्ण मंदिर पेंड्री के पास ऐसे ही घटना घटी थी जिसमें 2 लोग सवार थे। किसी तरह दोनों को बचाया गया, लगातार हो रही इस तरह की घटना से लोगों को सबक लेने की जरूरत है। हसदेव नहर के किनारे बने रोड सकरा होने के कारण इस तरह की घटना घटित हो रही है, लोग स्पीड में वहान चलाने के कारण कार अनियंत्रित होती है और इसलिए घटना घटित होती है.
बाल-बाल बच गया पूर्व सैनिक..
दोपहर 1 बजे किसी काम को लेकर श्यामलाल राठौर अपनी कार को वार्ड नंबर 8 निवास से कोरबा जाने के लिए निकला था तभी कार अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में जा गिरी। अनिश ने नहर में कूदकर पूर्व सैनिक की जान बचाई, अगर वहां कोई नहीं रहता तो बड़ी घटना घट सकती थी। लोग अनीश को खूब शबासी दे रहे है।