अवैध बेजा-कब्जा पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर, 1 माह पहले दिया था नोटिस, नहीं माने…

@बिट्टू शर्मा

तोपचंद, जांजगीर चाम्पा। जिले में बेतरतिब बसाहट को सुधारने के लिए अब जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिला निर्माण के बाद पहली बार कचहरी चौक से लेकर रेलवे के निर्माणाधीन ओवर ब्रिज तक सड़क किनारे की शासकीय जमीन से बेजा-कब्ज़ा हटाना शस् हो गया है।

सडक की जद में आने वाले बड़े-बड़े भवनों पर भी कार्रवाई हो रही है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से आम लोगों में ख़ुशी देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: कई BJP विधायक आज दिल्ली रवाना: नेता प्रतिपक्ष और बृजमोहन ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात…

देखते रह गए व्यवसायी

मंगलवार की सुबह 6 बजे से जांजगीर नैला नगर पालिका की सड़क में राजस्व, नगर पालिका और पुलिस विभाग के अधिकारी कचहरी चौक में सड़क किनारे बने दुकानों पर कार्रवाई शुरु कर दी। कचहरी चौक से विवेकानंद मार्ग में कई बड़े दुकानों की शटर और छज्जा को भी गिरा दिया गया।

जिले के तमाम अधिकार और भारी पुलिस के सामने व्यवसायी चुपचाप कार्रवाई को देखते रहे। वहीं नगर के लोगों ने जिला प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और नगर को जिला मुख्यालय के अनुरूप बनाने की मांग की।

नगर पालिका, राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के विषय में नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि जांजगीर नैला नगर पालिका में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। सड़क किनारे दुकान के साथ साथ पार्किंग की जमीन को भी व्यवसायी अपने कब्ज़ा में ले लिए है। जिसके कारण नगर की सड़क नाली और बुनियादी सुविधा के विस्तार के लिए पालिका को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों गुलाम नबी आज़ाद को कहना पड़ा “मुझे पीएम मोदी को श्रेय देना चाहिए”

जिसके लिए स्थानीय स्तर पर कई बार मांग उठती रही और अब कलेक्टर ने सभी सड़कों को निरीक्षण के बाद रोड मैप तैयार कर लिया है और जिला प्रशासन की मदद से प्रथम चरण में बेजा कब्ज़ा हटाया जा रहा है । आगे जिला मुख्यालय के अनुरूप सुविधा दिया जायेगा।

एक माह पहले दिया गया था नोटिस

नगर पालिका और जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रभावित व्यापारी को एक माह पहले अपनी व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन ने अल्टीमेटम दिया था और शासकीय भूमि की जद को चिन्हाकित कर दिया था। इसके बाद भी जिला प्रशासन के आदेश को अनदेखा करने वालो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सड़क किनारे गुमटी में दुकान लगाने वाले अपनी व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

Press ESC to close

FACT CHECK: Leaked! Shah Rukh Khan और Salman Khan फिल्म ‘टाइगर 3’ वीडियो जून में इन 12 दिनों तक बंद रहेंगे Bank, निपटा लें अपना काम गर्मियों में आप भी खाते हैं रोज दही? तो दें ध्यान! भूलकर भी ना करें ये काम अगर आप भी है SBI के ग्राहक तो जल्द ही निपटा लें ये काम, 30 जून से नियम में होगा बदलाव क्यों बड़े बुजुर्ग कहते थे की खाली पेट लेहसुन खाओ? जानिए इसके जबरदस्त फायदे