@बिट्टू शर्मा
तोपचंद, जांजगीर चाम्पा। जिले में बेतरतिब बसाहट को सुधारने के लिए अब जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिला निर्माण के बाद पहली बार कचहरी चौक से लेकर रेलवे के निर्माणाधीन ओवर ब्रिज तक सड़क किनारे की शासकीय जमीन से बेजा-कब्ज़ा हटाना शस् हो गया है।
सडक की जद में आने वाले बड़े-बड़े भवनों पर भी कार्रवाई हो रही है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से आम लोगों में ख़ुशी देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: कई BJP विधायक आज दिल्ली रवाना: नेता प्रतिपक्ष और बृजमोहन ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात…
देखते रह गए व्यवसायी
मंगलवार की सुबह 6 बजे से जांजगीर नैला नगर पालिका की सड़क में राजस्व, नगर पालिका और पुलिस विभाग के अधिकारी कचहरी चौक में सड़क किनारे बने दुकानों पर कार्रवाई शुरु कर दी। कचहरी चौक से विवेकानंद मार्ग में कई बड़े दुकानों की शटर और छज्जा को भी गिरा दिया गया।
जिले के तमाम अधिकार और भारी पुलिस के सामने व्यवसायी चुपचाप कार्रवाई को देखते रहे। वहीं नगर के लोगों ने जिला प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और नगर को जिला मुख्यालय के अनुरूप बनाने की मांग की।
नगर पालिका, राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के विषय में नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि जांजगीर नैला नगर पालिका में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। सड़क किनारे दुकान के साथ साथ पार्किंग की जमीन को भी व्यवसायी अपने कब्ज़ा में ले लिए है। जिसके कारण नगर की सड़क नाली और बुनियादी सुविधा के विस्तार के लिए पालिका को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों गुलाम नबी आज़ाद को कहना पड़ा “मुझे पीएम मोदी को श्रेय देना चाहिए”
जिसके लिए स्थानीय स्तर पर कई बार मांग उठती रही और अब कलेक्टर ने सभी सड़कों को निरीक्षण के बाद रोड मैप तैयार कर लिया है और जिला प्रशासन की मदद से प्रथम चरण में बेजा कब्ज़ा हटाया जा रहा है । आगे जिला मुख्यालय के अनुरूप सुविधा दिया जायेगा।
एक माह पहले दिया गया था नोटिस
नगर पालिका और जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रभावित व्यापारी को एक माह पहले अपनी व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन ने अल्टीमेटम दिया था और शासकीय भूमि की जद को चिन्हाकित कर दिया था। इसके बाद भी जिला प्रशासन के आदेश को अनदेखा करने वालो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सड़क किनारे गुमटी में दुकान लगाने वाले अपनी व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें