नेशनल डेस्क : Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 11वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बीच चलेगी। पीएम ने आज शनिवार को भोपाल के कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन से अब दिल्ली से भोपाल के बीच यात्रा की दूसरी और समय दोनों कम हो जाएंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत के विकास की पहचान बन चुकी – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत के विकास और उन्नति की पहचान बन चुकी है। इस पहचान से पूरे देश को जोड़ा जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन आधुनिकता की एक मिसाल है।
21वीं सदी का भारत नई सोच, नई तकनीक की बात करता है। पहले की सरकारें तुष्टीकरण में ही व्यस्त रही। वे वोट बैंक के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देश वासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित है।
कितना लगेगा समय
जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन का समय सुबह 5:55 पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होगा. दोपहर 1:45 पर दिल्ली पहुंच जाएगी. वहीं दोपहर 2:45 पर दिल्ली से चलेगी और रात 10:35 पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आ जाएगी. इस दौरान इसको 7 घंटे और 50 मिनट का समय लगेगा. अन्य ट्रेनों के मुकाबले ये 3 घंटे कम में सफर तय करेगी. ये ट्रेन शनिवार को छोड़कर बाकी सभ छ दिन चलेगी
इन रूट्स पर चलाई जा रही है वंदे भारत ट्रेन
बता दें कि अब तक देश में 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न अंतर्राज्यीय मार्गों पर शुरू की गई हैं. देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चली थी. इसके बाद रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद से लेकर विशाखापट्टनम, मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें