
Dance Ka Video: एंटरटेनमेंट डेस्क : डांस ऐसी चीज है, जिसका शौक हर किसी को होता है. फिर चाहे वे किसी भी उम्र के पड़ाव पर क्यों ना हो. इसका सबूत सोशल मीडिया पर नियमित अंतराल पर पोस्ट होने वाले संबंधित वीडियोज हैं.
VIRAL VIDEO : कोर्ट परिसर में अधिवक्ता और ठेकेदार के बीच जमकर हुई मारपीट
आए दिन कभी बुजुर्गों के डांस वीडियो तो कभी किसी बच्चे का डांस वीडियो वायरल हो जाता है. इतना ही नहीं अब स्कूल टीचर के डांस वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें एक टीचर क्लास में डांस शुरू कर देती है. इस दौरान उसके डांस मूव्स काफी कमाल के हैं.
स्कूल टीचर का डांस
इसमें आप देखेंगे कि क्लास में टीचर हरियाणवी सॉन्ग ‘बेबी मेरे बर्थडे पर’ डांस करती नजर आ रही है. टीचर ने इस दौरान ऐसे-ऐसे डांस मूव्स किए जिसे देख हर कोई अवाक रह गया. एक पल के लिए लगता है जैसे टीचर कोई ट्रेंड डांसर हो. खास बात यह है कि डांस के दौरान महिला टीचर के एक्सप्रेशन भी काफी कमाल के नजर आ रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही गोली की स्पीड से वायरल हो गया.
CG BIG BREAKING : प्रदर्शन के बाद सीएम से की थी शिकायत, अब डिप्टी कलेक्टर हटाए गए
महिला टीचर के इस डांस वीडियो को farana375 नाम के इंस्टाग्राम एकीउंट पर अपलोड किा गया है.सोशल मीडियो यूजर्स भी इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को अभी तक हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स भी मिल चुके हैं.