
नेशनल डेस्क, तोपचंद : COVID-19 Updates: देशभर में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली और मुंबई के बाद अब कोरोना ने केरल सरकार को चिंता में डाल दिया है. देश में एक बार फिर से कोरोना ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 केसों में बड़ी उछाल आया है.
एक दिन में कोरोना वायरस के 3,095 नए मामले सामने आए हैं. पिछले छह महीने में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. कोरोना की रफ्तार ने पिछले 6 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ एक्टिव केस बढ़कर अब 15,208 हो गए हैं.
CG News: सीएम बघेल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
इन 6 राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिले
राज्य | केस |
केरल | 765 |
महाराष्ट्र | 700 |
दिल्ली | 295 |
गुजरात | 381 |
तेलंगाना | 23 |