नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr) में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई. घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के ढिकोली रोड स्थित एक मकान में हुई, जहां फैक्ट्री चल रही थी.
जिस घर में विस्फोट हुआ वह ढह गया, मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके से सिलेंडर के टुकड़े भी बरामद किए गए हैं. धमाका इतना जोदार था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर तक सुनाई दी. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य शुरू हो गया है. विवरण की प्रतीक्षा है.
CG Weather Alert : 4 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावनाएं
बुलंदशहर एसपी श्लोक कुमार के मुताबिक 112 पर सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना आई थी. इस सूचना पर जब पुलिस यहां पहुंची तो पूरे मामले की जानकारी हुई. फिलहाल फायर ब्रिगेड और फोरेंसिक टीमें बचाव कार्य के साथ ही घटना के कारणों की जांच कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अब तक चार लोगों के मौत की जानकारी मिली है. कुछ लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
CG News : बदलते मौसम का असर, स्कूल का समय बदला, DEO ने किया आदेश जारी
पुलिस के मुताबिक यह हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र के नया गांव में हुआ है. यहां एक मकान के अंदर अवैध तरीके से केमिकल फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मौके से कई खाली सिलेंडर और कुछ भरे हुए सिलेंडर बरामद हुए हैं. आशंका है कि सिलेंडरों से रिसाव होने की वजह से पहले आग लगी थी और देखते ही देखते धमका हो गया.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें