
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी : School Timing Change News : प्रदेश में मौसम लगातार करवटें बदल रहा है। कभी बेमौसम बारिश तो कभी भीषण गर्मी। वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते बच्चों के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ सकता है. अब ऐसे में जहां कुछ देर पहले कवर्धा जिले में स्कूल की टाइमिंग को लेकर आदेश जारी किया गया था. अब
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से स्कूल की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी हो गया है।
CG News : बदलते मौसम का असर, स्कूल का समय बदला, DEO ने किया आदेश जारी
क्या है नई टाइमिंग :
-एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल अब सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे।
-वहीं दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूलों की टाइमिंग पूर्ववत रहेगी।
- ओपन स्कूल परीक्षा कक्षा9वीं, 11वीं की स्थानीय परीक्षा समय सारिणी के अनुसार ही संचालित होगी।