Viral Desk : धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक होता है. आपने सिगरेट के डिब्बों पर लिखी ये बात तो देखी ही होगी, लेकिन सिगरेट पीने वाले इस बात पर जरा भी ध्यान नहीं देते और वो धड़ल्ले से सिगरेट ऐसे फूंकते हैं जैसे कि कोई टॉनिक ले रहे हों. सिगरेट की लत ने एक सरकारी कर्मचारी को मुश्किल में डाल दिया. सिगरेट की लत ने एक सरकारी कर्मचारी को मुश्किल में डाल दिया.
मामला जापान के ओसाका का है. यहां एक कर्मचारी ने सिगरेट पीने के लिए 4500 से अधिक बार ब्रेक ले लिया. इसी के चलते उसके वेतन में कटौती तो हुई ही भारी जुर्माना भी लगा दिया गया. द स्ट्रेट्स टाइम्स में छपी खबर के अनुसार कर्मचारी पर 9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारी डायरेक्टर लेवल का अधिकारी है. बताया जा रहा है कि उसने कुल 14 सालों में वर्किंग ऑवर के दौरान 355 घंटे और 19 मिनट का ब्रेक लिया है, सिर्फ और सिर्फ सिगरेट पीने के लिए. ऐसे में 61 वर्षीय इस शख्स पर करीब 9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इतना ही नहीं, अगले 6 महीने तक उसकी सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा भी कटता रहेगा.
दरअसल, ये ‘सजा’ शख्स को इसलिए मिली है, क्योंकि उसने ड्यूटी ऑफ डिवोशन का उल्लंघन किया है. असल में ओसाका में काम के दौरान सिगरेट पीने को लोकल पब्लिक सर्विस कानून के खिलाफ माना जाता है. साल 2019 में ये नियम बना था
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें