कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- अरुण साव बताये OBC वर्ग को आरक्षण दिलाने राजभवन कब जाएंगे?

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा फिर से गरमाने लगा है. एक तरफ जहां भाजपा कांग्रेस पर निशाना साध रही है , तो वहीं अब कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिलाने अरुण साहू कब राजभवन जाएंगे अब ऐसे में दोनों के बीच बयानों का सिलसिला जारी है.

Amritpal Singh Video: ‘कोई मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकता’, भगोड़े अमृतपाल का वीडियो आय सामने

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा को ओबीसी वर्ग की चिंता नहीं है बल्कि अडानी की हेरा फेरी से देश की जनता का ध्यान कैसे भटकाये और अडानी मामले की जांच से कैसे बचें इसकी चिंता है? अरुण साव को वास्तविक में ओबीसी वर्ग की चिंता होती ओबीसी वर्ग के मान सम्मान का ख्याल होता तो राजभवन जाकर 76 प्रतिशत आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करने दबाव बनाते। उक्त बिल में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है जिसे भाजपा के नेता राजनीतिक स्वार्थ के चलते राजभवन के पीछे खड़े होकर बिल को रुकवाये हुये हैं।

CG Police Transfer : इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, एसपी ने किया आदेश जारी

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी लेकिन ओबीसी वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व का अधिकार नहीं दिया गया बल्कि भाजपा हमेशा से आरक्षित वर्ग को दबाने का षड्यंत्र किया है उनके नेतृत्व को खत्म करने की साजिश की है भाजपा को वोट लेने समय ही आरक्षित वर्ग ख्याल आता है लेकिन भाजपा के शासनकाल में आरक्षित वर्ग को उनका अधिकार नहीं मिलता रहा है आज सत्ता जाने के बाद जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ओबीसी एससी एसटी वर्ग बात कर रही है। यह मात्र राजनीतिक प्रेरित है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामी और मोदी अडानी के रिश्तो पर पर्दा करने के लिए जो भावनात्मक खेल खेल रही है उसे देश और प्रदेश का हर वर्ग भलीभांति परिचित है भाजपा नेताओं को यह बात समझ में आ जानी चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार चाहती। देश की जनता राहुल गांधी के उस सवाल के साथ खड़ी हुई है जो सदन में पूछा गया कि मोदी और अडानी के बीच में क्या रिश्ता है? बीस हजार करोड रुपए किसके हैं? एलआईसी एसबीआई में जमा गरीबों के पैसे को किस आधार पर अडानी को दिया गया? और अडानी के हेराफेरी की जेपीसी जांच से मोदी सरकार और भाजपा क्यों भाग रही है?

CG Weather Alert : 4 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावनाएं

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा जिस प्रकार से नीरव मोदी ललित मोदी मेहुल चौकसी जो देश के गरीब जनता के पैसे में गड़बड़झाला कर भागे हैं जिसके विषय में राहुल गांधी ने कहा है उनको बचाने के लिए उन्हें ओबीसी समाज के अपमान से जोड़ रही है जबकि यह तीनों का ओबीसी समाज से कोई लेना-देना नहीं है और ओबीसी समाज भी ये बैंक फ्रॉड करने वालों को और देश छोड़कर भागने वाले बैंक डिफाल्टर को सजा दिलाने की मांग कर रही हैं पैसे की रिकवरी की मांग कर रहे हैं।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त