रायपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा कल रात राजधानी रायपुर पहुंचे। जहां बिलासपुर हाई कोर्ट के जस्टिस संजय के अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका आवागमन किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा आज शाम 6.30 बजे राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। इनके नाम की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की थी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी (Arup Kumar Goswami) रिटायर हो गए हैं। अब उनकी जगह नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने ले ली है।
Read More : आज भी ED का कहर जारी: कांग्रेसी नेता समेत शराब कारोबारियों, रसूखदारों के घर पर छापा
कौन हैं नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा?
नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा वर्ष 1990 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और आपराधिक केस के लिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. 21 साल वकालत करने के बाद उन्हें वर्ष 2011 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया, फिर वे 2013 में स्थायी जज नियुक्त हुए, तब से वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में पदस्थ हैं. अब उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर प्रमोशन दिया गया है.
Read More : बिजली दर को लेकर राहत की खबरः किसी भी श्रेणी में बढ़ोतरी नहीं, नया टैरिफ जारी…
साथ ही अक्टूबर 2018 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से इलाहाबाद स्थानांतरित किए गए न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं.वहीं केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन को पटना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें