
तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल से ईडी की छापेमारी कार्रवाई चल रही है। मंगलवार को विधायक, कई कारोबारियों समेत अधिकारी ED के रडार में आए थे। आज फिर से ईडी के अधिकारियों ने कई जगहों पर छापा मारा है।
आज भी ED का कहर जारी: कांग्रेसी नेता समेत शराब कारोबारियों, रसूखदारों के घर पर छापा
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर महापौर एजाज ढेबर(ed raid at mayor aijaz dheber house), अनवर ढेबर, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, बलदेव सिंह भाटिया, पप्पू बंसल, विनोद बिहारी के ठिकानों में ED ने दबिश दी है। यहां सुरक्षा बलों के साथ ED के अफसर पहुंचे हुए है और दस्तावेजों की जांच कर रहे है।
ED Raid: CG के इस पावर प्लांट में पड़ा ED का छापा, चल रही जांच…