
बलौदाबाजार, तोपचंद। जिले से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां बारातियों से भरी बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई है। वहीं 80 लोगों के घायल होने की सुचना मिली है। सभी घायलों को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Read More : CG Accident : नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 3 की मौत

घटना बलौदाबाजार के बरपाली की है। घटना की सूचना मिलते ही गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा कि पचरी गांव से बारात कुर्रा रायपुर गए थे। तभी वापसी के दौरान सामने से आ रही ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और बस दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए।
Read More : CG Accident : पिकप और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल

हादसे से बस में भरे 80 बराती घायल हैं। वहीँ इनमे से कई गंभीर रूप से घायल हैं। गिधौरी पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एक की मौत हुई है. मृतक का नाम बसंत कुमार साहू बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है।