
नेशनल डेस्क, तोपचंद। Gold Rate Today : पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में यदि आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं या अपने सोने की ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो घर से निकलने से पहले एक बार सोने-चांदी की कीमत अवश्य जान लें. आइए जानते हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने-चांदी के ताजा भाव।
Read More : Akanksha Dubey Suicide : मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, होटल में लटकी मिली लाश
सोने के भाव में आई गिरावट
शनिवार की तुलना में आज सोने की कीमत में कमी देखने को मिली है. बता दें कि जो (22K Gold) 22 कैरेट सोना कल 55,930 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था. वह आज 55,780 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा। यानी सोने की कीमत में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कमी देखने को मिली है.
वहीं अगर बात करें (24K Gold) 24 कैरेट सोने की तो जो सोना 58,730 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 58,570 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा. यानी की 24 कैरेट सोने में कुल 160 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कमी देखने को मिली है.
Read More : Video : ISRO ने फिर रचा इतिहास, 36 सैटेलाइट के साथ भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट लांच
चांदी के चढ़े भाव
शनिवार की तुलना में आज चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है। आज एक किलो चांदी का भाव 73,300 है। जबकि कल यह भाव 72,600 रुपए प्रति किलो था। यानी चांदी की कीमत में तेजी आई है। मतलब एक किलो चांदी में 700 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है।