
स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। Women Boxing Championship 2023 : वूमन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में नीतू घंघास ने 48 किलोग्राम के फाइनल में स्वर्ण पदक जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में उन्होंने मंगोलियाई मुक्केबाज लुत्सेखान को 5-0 से हराया. इसके साथ ही वह विश्व चैंपियन बनने वाली केवल छठी भारतीय मुक्केबाज (पुरुष या महिला) बनीं।
Read More : Bank Holidays in April : महीने में 15 दिन रहेगी बैंक की छुट्टी, यहां देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट
इससे पहले सेमीफाइनल में नीतू ने बाल्किबोवा को हराया था. 22 वर्षीय नीतू ने चतुराई से सटीक मुक्के मारे और अपार धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पहली बार प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई थी. पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में बाल्किबोवा से हारने वाली नीतू ने इस जीत के साथ अपना हिसाब भी चुकता कर लिया.
Read More : COVID-19 Advisory: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी, लौट आया कोरोना!
22 वर्षीय ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में इसी भार वर्ग में स्वर्ण जीता था। इस जीत से 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू विश्व चैम्पियन खिताब हासिल करने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बनी।