Bank Holidays in April : महीने में 15 दिन रहेगी बैंक की छुट्टी, यहां देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

image : indiatimes.com

नेशनल डेस्क, तोपचंद। Bank Holidays in April : मार्च का महीना कुछ दिनों में खत्म ही होने वाला है। 1 अप्रैल से नए वित्त की शुरुआत हो जाती है। इस बार अप्रैल में बैंक की काफी छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में बैंक से जुड़े सारे काम तुरंत निपटा लें। अप्रेल में 15 दिन अलग – अलग जोन में छुट्टी रहेगी। आइए जानते है किस दिन रहेगी छुट्टियां।

बैंक अवकाश अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होंगे. अप्रैल में बैंकों की कुल 15 दिन की छुट्टियों में 5 छुट्टी रविवार के हैं। और 2 दिन शनिवार की छुट्टियां होंगी। आइए जानते हैं कि अप्रैल 2023 में किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे? अगले महीने छुट्टी की लिस्ट के आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें, जिससे आप बेवजह की दिक्कत से बच सकें.

इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

1 अप्रैल 2023: बैंक अकाउंट क्लोजिंग के चलते इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।

2 अप्रैल 2023: रविवार

4 अप्रैल 2023: इस दिन महावीर जयंती के चलते भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

5 अप्रैल 2023: बाबू जगजीवन रान का जन्मदिन है. तेलंगाना जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

7 अप्रैल 2023 : गुड फ्राइडे के चलते देहरादून, गंगटोक, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, कोची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

8 अप्रैल 2023: दूसरा शनिवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

9 अप्रैल 2023: रविवार

14 अप्रैल 2023: अंबेडकर जयंती

15 अप्रैल 2023: बोहाग बिहू के चलते अगरतला, गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, शिमला और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

16 अप्रैल 2023: रविवार

18 अप्रैल 2023: शब ए कद्र के चलते जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे.

21 अप्रैल 2023: इस दिन ईद के चलते अगरतला, जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर और केरल में बैंक बंद रहेंगे.

22 अप्रैल 2023: चौथा शनिवार

23 अप्रैल 2023: रविवार

30 अप्रैल 2023: रविवार

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

Press ESC to close

अगर आप भी है SBI के ग्राहक तो जल्द ही निपटा लें ये काम, 30 जून से नियम में होगा बदलाव क्यों बड़े बुजुर्ग कहते थे की खाली पेट लेहसुन खाओ? जानिए इसके जबरदस्त फायदे 7 Seater Car: 10 लाख से सस्ती 7 सीटर कार, Scorpio को देती है टक्कर FASTag Recharge पर पाए रिफंड ! क्या सच में ऐसा होता है Google Play Store से कैसे डाउनलोड करें BGMI?