COVID-19 Advisory: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी, लौट आया कोरोना!

COVID-19 Advisory: देश में तीन साल बाद एक बार फिर कोरोनावायरस डराने लगा है. पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और तेजी से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना के खतरे के बीच फ्लू के भी कई मामले सामने आ रहे हैं जो कि लगातार घातक होता जा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवायजरी में कोरोना वायरस के दौरान पालन किए गए नियमों को दोहराया गया है.

Arijit Singh in Raipur: रायपुर में आज सिंगर अरिजीत सिंह, गानों से गूंजेगा शहर, 30 हजार तक है टिकट…

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 10 और 11 अप्रैल को कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारे देश में सुरक्षा इंतजामों का जायजा (मॉक ड्रिल) लिया जाएगा. मंत्रालय का कहना है कि अस्पताल में दवाओं, बेड, आईसीयू बेड समेत अन्य तैयारियों का पुख्ता इंतजाम किया जाए. अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेना जरूरी होगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश-

  • लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए.
  • ज्यादा उम्र के लोगों के लिए खासतौर पर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है
  • स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में ड्यूटीरत डॉक्टर्स, पैरामेडिक्स और अन्य कार्यों के साथ-साथ मरीज और उनके परिजन मास्क जरूर पहनें.
  • भीड़भाड़ और बंद जगहों पर मास्क पहनें.
  • छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रुमाल या टिश्यू का इस्तेमाल करें
  • हाथों की स्वच्छता बनाए रखें. हाथों को बार-बार धोते रहें.
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें.

भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गया है और यह 1.33 फीसदी हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,590 नए मरीज मिले हैं. ये संख्या 146 दिनों में सबसे ज्यादा है. भारत में अब कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 8601 हो गई है.

जरूर बरते ये सावधानियां 


स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हाथ की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. सीनियर सिटीजन और पहले से ही को मॉर्बिडिटी से जूझ रहे मरीज भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त