तोपचंद, रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जमकर हमला बोला। भाजपा कार्यालय में हमले और पुलिस कार्रवाई पर सवाल भी उठाए।
दरअसल, यह प्रेस कांफ्रेंस शुक्रवार को भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किए प्रदर्शन और कालिख पोतने को लेकर था। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर हंगामा किया था। भाजपा नेताओं का आरोप है कि, कांग्रेस कार्यर्ताओं ने हंगामा करते हुए मारपीट की और तोड़फोड़ भी किए।
Read More: Arijit Singh in Raipur: रायपुर में आज सिंगर अरिजीत सिंह, गानों से गूंजेगा शहर, 30 हजार तक है टिकट…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने कहा कि, राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता रद्द हो गई है। वैसे उनकी सदस्यता तभी रद्द हो गई थी जब सूरत की एक अदालत ने राहुल गाँधी को देश के समग्र ओबीसी समाज का अपमान करने के मामले में दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। राहुल गाँधी की सदस्यता जाने में भारतीय जनता पार्टी या केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है। उनकी सदस्यता अदालत के फैसले के साथ ही प्रभावी हो गई थी, बस प्रक्रिया का पालन करते हुए उसे नोटिफाई करना था जिसे लोक सभा सचिवालय ने कर दिया।
साव ने कहा कि, राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने में कांग्रेस पार्टी की भी भूमिका है। ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी खुद यही चाहती थी कि राहुल गाँधी की लोक सभा सदस्यता चली जाए। पवन खेड़ा वाले मामले में केवल 15 मिनट में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट चली जाती है लेकिन इस मामले में लगभग 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक कांग्रेस पार्टी ने किसी भी अदालत में कोई अपील नहीं की।
साव बोले- राहुल गांधी के पास मौका था…
साव ने आगे कहा कि, लोकसभा चुनाव के दौरान 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक में बेंगलुरु के पास कोलार में राहुल गाँधी ने देश के ओबीसी समाज और तेली समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर देश का ओबीसी समाज और तेली समाज काफी आक्रोशित था। इन चार सालों में ऐसे कई मौके आये जब राहुल गाँधी ओबीसी समाज से माफी मांग कर इस मामले को ख़त्म कर सकते थे लेकिन अपने अहंकार में राहुल गांधी ने समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी मांगने के विकल्प को भी नज़रअंदाज़ किया।
Read More: रायपुर में पत्नी की हत्याः झगड़े के बाद आई थी मायके, पति ने कैंची से किया हमला, मौत…
राहुल गांधी के लिए अलग से कानून बनाए जाए?: साव
अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी एक सीरियल ऑफेंडर हैं। वे पहले भी कई झूठी बातें बोल चुके हैं। राफेल मामले पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के बारे में ही झूठ बोल दिया था जिसके कारण उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी। कानून सब के लिए बराबर है, राहुल गांधी के लिए अलग से कानून और संविधान बनाया जाए?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सवाल
- पवन खेड़ा के मामले में 15 मिनट में कोर्ट गए थे कांग्रेसी, राहुल गांधी मामले में 24 घंटे में नहीं गए क्यों?
- पिछड़े वर्ग के अपमान पर राहुल गांधी ने माफी क्यों नही मांगी?
- लोकतंत्र की दुहाई देने वाले कांग्रेसी किस लोकतंत्र के तहत हिंसा कर रहे है?
- क्या राहुल गांधी के लिए अलग से कानून और संविधान बनाया जाए?
- कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी कर पिछड़े वर्ग के जख्मों पर नमक छिड़क रही है कांग्रेसः अरुण साव
- अपने गुंडों को नियंत्रण में रखें मुख्यमंत्रीः अरुण साव
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें