एंटरटेनमेंट डेस्क, तोपचंद। साल 2009 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 ईडियट्स हर किसी को याद होगी। इस फिल्म में 3 ईडियट्स के किरदार में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी थे। इसके साथ ही करीना कपूर, बोमन ईरानी और जावेद जाफरी भी इस फिल्म में खास किरदार निभाते नज़र आये थे। इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है। हाल ही में करीना का एक वीडियो सामने आया था।
करीना का विडियो
करीना ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक फोटो दिखाई गई. उस तस्वीर को दिखाते हुए करीना कहती हैं कि कुछ तो गड़बड़ है, कुछ है जो उनसे सीक्रेट रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि सीक्वल हो रहा है और फिर वो कहती हैं कि, “सिर्फ ये तीन, मेरा बिना.” वीडियो में आगे वो बोमन ईरानी को फोन लगाती हैं. वहीं अब बोमन का भी एक वीडियो सामने आया है.
बोमन ईरानी ने कहा
बोमन ईरानी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो भी करीना की तरह नाराजगी जताते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि करीना उन्हें बताती नहीं तो उन्हें तो पता ही नहीं चलता. वो कहते हैं, “तुमलोग वायरस के बिना 3 ईडियट्स के बारे में सोच भी कैसे सकते हो. यह सही नहीं है. कुछ बड़ा हो रहा है और हमें बताया तक भी नहीं. कहां गई हमारी दोस्ती, मुझे लगा हमलोग दोस्त हैं.”
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें