@सुमित जालान
तोपचंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला अपने ही घर पर बदहवास अवस्था में मिली है। महिला के शरीर मे गंभीर चोट के निशान मिले हैं। बुजुर्ग महिला के ऊपर प्राणघातक हमले से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के केंवची गांव का है। जहां पर किराने की दुकान चलाने वाली सुशीला ठाकुर घर मे अकेले रहती थीं। मंगलवार सुबह जब दुकान में काम करने वाले हमेशा की तरह पहुंचे तो देखा की सुशीला ठाकुर अपने बिस्तर में अचेत अवस्था खून से लथपथ मे पड़ी हुई थी। जिसके बाद सरपंच और आस पास के मोहल्ले मे रहने वालो ने तत्काल सुशीला को किसी तरह जिला अस्पताल ले गए।
Read More: सिगरेट और तंबाकू के खिलाफ कार्रवाई शुरू: 15 संस्थानों पर वसूला गया 3620 रुपए जुर्माना…
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को डॉक्टरों ने अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफ़र कर दिया। डॉक्टरों की माने तो महिला के ऊपर किसी धारदार हथियार से प्राण घातक हमला किया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मामला दर्ज…
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला घर मे अकेली रहती थी और आशंका जाहिर की जा रही है अज्ञात व्यक्ति घर में चोरी की नीयत से घुसा होगा और महिला के जाग जाने के बाद उस पर हमला कर दिया होगा।
Read More: रायपुर में दो जगह आग, दुर्ग के केमिकल फैक्ट्री भी जलकर राख, देखें वीडियो…
फिलहाल पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए फोरेंसिक टीम के साथ साइबर सेल की मदद से मामले की जांच में जुट गई है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं, इस तरह से घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के ऊपर प्राणघातक हमले से केंवची इलाके में सनसनी फैल गई है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें